
– मूर्ति स्थापना पर उमडे श्रद्धालु, पूजन अर्चन शुरू
बडहलगंज। क्षेत्र के नेवादा गांव में नवनिर्मित साईं मंदिर स्थापना के चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा कर संत साईं राम के प्रतिमा की स्थापना की गई। स्थापना के पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक व खडेसरी साईं मंदिर के संस्थापक आलोक गुप्ता द्वारा नेवादा गांव में साईं मंदिर का निर्माण कराया गया है। 13 दिसंबर को प्रतिमा भ्रमण के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शुरू हुआ। 14 व 15 दिसंबर को अन्नाधिवास, दुग्धाधिवास व पुष्पाधिवास के बाद साईं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
आचार्य वेदप्रकाश तिवारी, घनश्याम तिवारी, राधेश्याम तिवारी, चक्रधर पांडेय व सत्यप्रकाश पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से प्रतिमा की स्थापना की गई। रामकोला, नेवादा, भाटपार, साउंखोर, चैनपुर, टाडा, छपिया, मरवट, फरसाड, धुधुरी, खडेसरी सहित अन्य गांवों से मौजूद श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन शुरू कर दिया। मंदिर परिसर में ही प्रसाद का वितरण तथा भंडारा का आयोजन किया गया। आयोजक आलोक गुप्ता व समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ यादव, नरेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना शाही, दीनबंधु पासवान, हीरालाल यादव, रामदरश यादव, अमरनाथ यादव, भोला यादव, बृजेश यादव, मो तबारक खान, मुनीर खान, अवधेश यादव, सीताराम यादव, ओमप्रकाश यादव, चंदपति यादव, गीता पाल, रोशन राय, अजीत गौड, बालकेश्वर यादव, ऋषभ शाही, सुरेश राय, अभिषेक राय, शेषनाथ पासवान, विनोद नायक, जयराम प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
—–
साईं बाबा को आज चढाई जाएगी खिचडी
मंदिर स्थापना के बाद प्रथम बृहस्पतिवार को साईं मंदिर पर खिचडी चढाई जाएगी। मंदिर संस्थापक आलोक गुप्ता ने बताया कि साईं बाबा को सवा क्विंटल की खिचडी चढा कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान संगीतमयी भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा।