School Reopening: यूपी में 1 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में सभी बोर्डों की कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज 16 अगस्त से खुलने जा रहे हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू की जाए। माध्यमिक स्कूल 2 शिफ्ट में खुलेंगे। आधे छात्रों को पहली पाली में और बाकी आधे छात्रों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। इस बीच कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोले जाने पर मंथन जारी है।

कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा कोचिंग संस्थाओं के संचालन की भी अनुमति दे दी गई है।

16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्राथमिक को छोड़ सभी शिक्षण संस्थान स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त से खुलेंगे। हालांकि, पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू होगी। माध्यमिक स्कूल 2 शिफ्ट में सुबह 8 से 12 बजे और दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। आधे छात्रों को पहली पाली में और बाकी आधे छात्रों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अब 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिला शुरू करने की तैयारी है।

18 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर
स्कूल खुलने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में 18 साल से ज्यादा आयु के छात्रों के टीकाकरण भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, टीकाकरण शिविर स्कूल परिसर में ही आयोजित होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें