
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम बुड्ढा खेडा में दो पक्षों के बीच झगडा हो गया। प्रथम पक्ष जाति-हरिजन रास्ते में अपनी बुग्गी खडी करके सामान उतार रहा था, तभी द्वितीय पक्ष जाति-राजपूत के कुछ लोग ट्रैक्टर से आ रहे थे,बुग्गी को रास्ते से हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी व झगडा हो गया। झगडे में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए है सूचना पर थाना चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। वर्तमान में घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। बाद तहरीर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी,उपरोक्त सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव द्वारा दी गई जानकारी।