नगर भ्रमण पर निकले शमशानाधिपति काल भैरव

बाबा की पालकी ने चुराया आकर्षण

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच । राजाधिराज
भगवान महाकाल के सेनापति
शमशानाधिपति भूत-भावन बाबा काल भैरव पूरे लाव-लश्कर के साथ क्षेत्र भ्रमण करने निकले, तो प्रजावासी जय-जयकार कर उठे। शहर के त्रिमुहानी संगम पर स्थित श्मशान घाट में श्री श्री काल भैरव मन्दिर स्थापना के तृतीय वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत साम्राज्याभिषेक के पावन पर्व पर काल भैरव मन्दिर में माँ कामाख्या साधक अघोरी बाबा भैरव गौरव के कृपा निर्देशन में चल रहे नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। इसके साथ ही मंगलवार शाम 8 बजे पालकी में विराजमान होकर ढोल, नगाड़ों डमरू और शंखध्वनि के साथ बाबा की सवारी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।


सवारी आरंभ होने के पहले बाबा कालभैरव को पंच दैत्यों द्वारा लोकपाल पूजन क्षेत्रपाल पूजन तथा दश दिगपाल पूजन अर्पित किया गया आरती हुई। मंदिर प्रांगण में आस्था का सैलाब उमड़ रहा था, तो बाहर कड़ाबीन के तेज धमाके डमरू व शंखध्वनि बाबा की पालकी आने का संकेत दे रहे थे। बाबा को राजसी पगड़ी पहनाई गई।


बाबा की सवारी का पूजन नगर मजिस्ट्रेट व सर्किल ऑफिसर द्वारा किया गया। पालकी यात्रा कालभैरव मंदिर से आरंभ होकर शहर के अतिप्राचीन पाण्डवकालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुँची, जहां शाक्ताचार्य ईशान ने देवाधिदेव महादेव को षोडशोपचार पूजन दिया तथा पंच दैत्यों ने बाबा भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन किया । यहां पर श्री श्री काल भैरव श्मशान घाट सेवा मण्डल के सदस्य विपिन विश्वकर्मा ने बाबा की पालकी का पूजन किया । इसके अलावा बाबा की सवारी का स्थान-स्थान पर आरती पूजा कर स्वागत भी किया गया । शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सवारी पुनः काल भैरव मन्दिर पहुंची । जहां देर रात्रि तक बाबा की पूजन-आरती चलती रही । इस अवसर पर राहुल रॉय दीपक सोनी दाऊ जी मुदित त्रेहन विकास यज्ञसेनी रवि गुप्ता अंशू यज्ञसेनी संजय श्रीवास्तव अनुराग गुप्ता किशन सोनी महेश सोनी धीरज शिवनाथ सोनी सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन