गाजियाबाद का कलयुग जमाने का श्रवण कुमार माता पिता को कंधों पर बैठाकर पहुंचा पुरा महादेव

बागपत।उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के मीरपुर हिंदू गांव का विकास आज कलयुग का श्रवण कुमार बन गया।बता दे कि विकास अपने माता पिता को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर पहुँचा।ओर आज के श्रवण कुमार विकास को देखने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।गाज़ियाबाद जिले के मीरपुर हिन्दू गांव निवासी 25 वर्षीय विकास अपनी माता और पिता को कंधे पर बैठाकर 17 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए था मंगलवार की सुबह को वह पुरा महादेव मंदिर पहुचा जहां उन्हें देखने के लिए लोगों और शिवभक्तों की भीड़ लग गई। शिवभक्त उसे देखकर श्रवण कुमार को याद करने लगे।बता दे कि कलयुग के श्रवण कुमार ने अपने माता पिता की आंखों पर एक पट्टी बांध रखी है जिससे कि वे अपने लाल की कठिन परिक्रमा को देखर दुःख ना पहुचे,विकास बताते है कि दुनिया में माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है में अपने माता पिता को हर की पैड़ी पर लेकर पहुचा तो मेरे माता पिता को जो सकून वहां पर मिला उसे देखर में गदगद हो गया ओर मेरे माता पिता ने मुझे दुआएं दी।