सीतापुर : दो अभियुक्तों को 20 वर्ष कठोर कारावास

सीतापुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों में सतत पैरवी के फलस्वरूप 02 अगस्त 2022 को न्यायालय में प्रचलित वाद में न्यायालय द्वारा विचारण पूर्ण कर थाना महमूदाबाद से सम्बन्धित मु0अ0सं0 157/18 धारा 376-डी भा.द.वि बनाम प्रदीप पुत्र रामआसरे तथा शिवराम पुत्र सीताराम निवासीगण ग्राम भरथर थाना महमूदाबाद सीतापुर में पुलिस द्वारा न्यायालय से निर्गत सम्मन को तामील कराकर गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 02 अगस्त 2022 को विचारण पूर्ण कर न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पी.ओ.सी.एस.ओ एक्ट) कोर्ट संख्या-14 सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध दोनों अभियुक्तों प्रदीप व शिवराम उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 376-डी भा.द.वि में बीस वर्ष कठोर कारावास व प्रत्येक को 25,000 रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।