सीतापुर : एबीवीपी ने मनाई बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद जयंती

हरगांव(सीतापुर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती नगर के प्रतिष्ठित लाइफ साइंस एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में मनाई। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गोपाल मिश्रा ने कहा महापुरुषों की जयंती पर हम सभी को प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सीख मिलती है।
हम सभी को आदर्श महपुरुषों की जीवनी के बारे में जानना चाहिए तथा उनके सर्वोच्च बलिदान को छात्र छात्राओं को बताकर देश प्रेम की भावना जागृत करनी चाहिए। इस अवसर पर आकाश अवस्थी, अंकुर सोनी, एहतेशाम हुसैन , नदीम, स्वेता, रोहिणी मोहिनी, सना बानो, गोलू, शुभम, दुर्गेश अनिल सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।