
सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज 17/18 की सबसे कड़ाकेदार ठंड भरी रात में बाहर निकले और उन्होंने शहर के उन क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हकीकत देखी जहां पर रैन बसेरों को देखा। उनमे दी जाने वाली व्यवस्थाएं देखी।
यही नही श्री भरद्वाज ने उनमे रुके हुए लोगो से वार्ता ही नही की बल्कि समस्याए भी जानी। बताते चले की दिसम्बर माह में सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में शहर में आने वाले लोगो को रात में कोई परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन द्वारा रिडवेज बस स्टेश, जिला अस्पताल, लालबाग आदि स्थानों पर रैन बसेरा बनवाये गए है। जिनका बीती रात डीएम ने निरीक्षण किया और हकीकत देखी। उन्हें सबकुछ दुरुस्त मिला। इस दौरान उनके साथ एसडीएम अमित भट्ट भी मौजूद रहे।