सीतापुर : सीएमओ ने बढ़ाया जिले का सम्मान


सीतापुर, ।सीतापुर के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहा | एक महिला ने पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है, हम बात कर रहे हैं जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला की | जिन्हें रविवार को नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कोरोना वारियर्स महिला, उत्तर प्रदेश के समान से नवाजा गया | यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के हाथों मिला |डा. मधु गैरोला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर नवम्बर से आई थीं इससे पहले वह गोंडा जिले में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर काम कर रही थीं जहाँ पर कोरोना को लेकर जो उनकी कार्य प्रणाली थी उसका यह परिणाम रहा कि जिले में बहुत अधिक कोरोना का संक्रमण नहीं होने पाया | जिस कारण उन्हें सीतापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर भेजा गया |

 सीतापुर आने के बाद वह स्वयं भी कोरोना से पीड़ित हो गयीं और लगभग एक माह तक वह अस्पताल में रहीं लेकिन उनके सुपरविजन में जिले में कोरना संक्रमितों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ और संख्या लगातार घटती रही | उनके इस काम से प्रभावित होकर ही उन्हें आज दिल्ली में कोरोना वारियर का सम्मान मिला जो यह दिखाता है कि महिलायें किसी से कम नहीं | मन में दृढ़ इच्छा और काम करने का लगन हो तो आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा जा सकता है |इस सम्मान समारोह में डा. मधु गैरोला के साथ लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलोजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अमिता जैन को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया |इस कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य, पुलिस अधिकारी और विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन