कोरोना काल में अभी तक 24366 नये राशन कार्ड़ बनाये गये : डीएम


– अब तक 32,976 श्रमिकों के खातों में 3,29,76,000 रूपये की धनराशि भेजी गई – डीएम
– कोरोना की रोकथाम के लिये प्रशासन हर समय मुस्तैद है


मैनपुरी – वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है, जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सांसद निधि, विधायक निधि से संक्रमण की रोकथाम हेतु निधि उपलब्ध करायी गयी है, जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि से हाॅस्पीटल बैड, बैड साईड स्टैण्ड, बैड साइड लाॅकर, हाॅस्पीटल मैट्रेस, बैड शीट, कंबल, बैड साइड स्क्रीन, तकिये, पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजर आदि क्रय किये गये, चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ायी गयीं ताकि संक्रमित मरीजों को कोई असुविधा न हो। नये बने राशन कार्ड़ों में 7314 राशन कार्ड प्रवासी मजदूरों के हैं, सभी राशनकार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण कराया गया। अन्य प्रदेशों से आने वाले 7450 प्रवासी श्रमिकों को 15 दिन के खाद्यान्न की राशन किट उपलब्ध करायी गयीं, इसके अतिरिक्त 1635 लोगों को 07 दिन के खाद्यान्न की राशन किट उपलब्ध करायी गयी।  


        संक्रमण से बचाव हेतु नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों मे नियमित रूप से हाइड्रो क्लोरिक एसिड का छिड़काव कराया जा रहा है। संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, थानों, नगर निकाय कार्यालयों, खंड विकास कार्यालयों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर हैल्पडेस्क की स्थापना करायी गयी, जहां स्वास्थ्य, अन्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती कर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्की्रनिंग की जा रही है साथ पल्स आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन लेवल की जांच की जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले प्राइमरी, सैकेण्डरी काॅन्ट्रेक्ट का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है, जिन स्थानों पर संक्रमित व्यक्ति मिले है, वहां 500 मीटर के रेडीयस में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है साथ ही संक्रमित मरीज के परिजनों के साथ-साथ आस-पास के लोगों की रैण्डमतौर पर सैंपलिंग कर जांच की जा रही है, व्यस्ततम इलाकों में मोबाइल टीमों द्वारा भी रैण्डम तौर पर सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।


        जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र भोगांव के कोविड वार्ड, जवाहर नवोदय विद्यालय में बने संस्थागत संगवास, कोविड-वार्ड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर कलैक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है, यहां कोविड-19 के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों, समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान कराया जा रहा है, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना कर 24 घंटे जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है।


        संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाकर गांव-गांव जिला स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, सचिवों, आशाओं, एएनएम, संगिनी के द्वारा लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने, 2 गज की दूरी का पालन करने, बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा स्वयं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन भ्रमण कर राहगीरों, दुकानदारों से कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है, भ्रमण के दौरान जो लोग, दुकानदार बिना मास्क के मिल रहे हैं, उन्हें मास्क उपलब्ध कराकर मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह ढंककर रखने की हिदायत दी जा रही है। जिन दुकानदारांें द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है या मास्क, सामाजिक दूरी का पालन जिन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है, उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें