
मैनपुरी- एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बुधवार को शहर में गश्त कर कोरोना की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। साथ ही कोरोना की रोकथाम के प्रति लोगांे को मास्क लगाने के लिए जागरुक किया और लोगांे से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए कहा।
बुधवार को एसपी शहर में भ्रमण के लिए निकले तो उन्होने जगह जगह पैदल गश्त करके कोरोना रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गश्त के दौरान जो लोग बिना मास्क मिले उन्हंे मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया तथा लोगों को जागरुक करते हुए मास्क लगाने की अपील की। उन्होने लोगांे से कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क लगाना बहुत जरुरी है। मास्क लगाने के साथ ही लोग सार्वजनिक स्थानों पर जब जाए तो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें।
इस मौके पर उनके साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।