करवा चौथ पर विशेष : सजना है मुझे सजना के लिये…


– करवाचैथ को लेकर सुहागिन महिलाओं मंे उत्साह
– महिलाओं ने बाजारों में जमकर खरीददारी

भोगांव/मैनपुरी- महिलाआंे में करवाचैथ व्रत को लेकर काफी उत्साह है। बाजारों में, ब्यूटी पार्लरों में महिलाआंे की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। सुहागिनें श्रंगार के सामान से लेकर साड़ी, पायल की भी जमकर खरीददारी कर रहीं हैं। त्यौहार पर महिलायें सजने संवरने के लिये लगातार उत्साह दिखा रहीं हैं। करवाचैथ पर कुछ सुहागिन महिलायंे ऐसीं भी है जो कि या तो खुद ड्यूटी पर तैनात है या उनके पति ड्यूटी के कारण घर नहीं आ सकते।

हमारी टीम ने करवाचैथ के व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं से बात की तो सवका एक ही जबाब था कि इस त्यौहार को लेकर पति पत्नी के रिश्ते मंे एक अलग ही महत्व है और पति की दीर्घायु के लिये वे लोग करवाचैथ का व्रत करती हैं। जिससे उन्हंे नारी होने पर गर्व महसूस होता है।

पेश है महिलाआंे से बातचीत के कुछ अंश

उपमा दीक्षित का कहना है कि पति के स्नेह के आगे निर्जला व्रत मुश्किल नहीं है इस व्रत से पति की दीर्घायु के लिये व्रत करती हूं, वह हमेशा से ही इस व्रत को लेकर उत्साहित रहीं हैं।


लवी मिश्रा का कहना है कि पहले उन्हें इस व्रत को रखना कठिन लगता था किन्तु मन मंे इस व्रत को लेकर अलग ही उत्साह रहता है और पूरे साल इस दिन का इन्तजार रहता है।


नीलम पाण्डे़य का कहना है कि उनका करवाचैथ का व्रत होने के कारण पति भी उनकी भावनाओं को समझते हैं और उनके लिये प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ अलग उपहार लगाकर देते हंै।


साधना मिश्रा का कहना है कि करवाचैक का व्रत भारतीय संस्कृति मंे एक अलग ही स्थान रखता है। इस व्रत को सदियों से महिलायंे अपने पति की लम्बी आयु के लिये करतीं आयी हैं। यह व्रत पति और पत्नी के प्रेम का परिचायक है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें