
रूपईडीहा/बहराइच। भारत व नेपाल के सुरक्षा बलों द्वारा इस समय लगातार तम्बाकूजन्य पदार्थो की बरामदगी की जा रही है। बुधवार को 42वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों द्वारा नेपाल ले जाते हुए एक तस्कर को तम्बाकूजन्य पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहिनी की बीओपी कोदिया के जवानों को सर्तक किया गया। सूचना मिलते ही बीओपी के प्रभारी सहायक कमांडेंट लालजी गरवा ने एसआई सोनू प्रसाद व एसआई विनोद सिंह, कां. हीरा सिंह, महेश कुमार मीणा, गिरिधर, अरविंद बनरजी, राजकुमार व बैकुंठ गोपाल को पिलर संख्या 642 की ओर भेज दिया। ये लोग आसपास जंगल की झाड़ियों मे छिपकर बैठ गये। इन लोगों ने देखा सिर पर बोरे लादे कुछ लोग भारत से नेपाल जा रहे है। इन्हे रूकने के लिए कहा गया तो ये लोग सामान फेक कर नेपाली सीमा मे भागने लगे। परन्तु एक को पकड़ लिया गया। फेके 08 प्लास्टिक के बोरो मे कमला पसंद गुटखा, बीडियों के बण्डल व दवाए आदि बरामद हुई। पकड़े गये युवक से इनके प्रपत्र मांगे गये। इन सामानों के साथ कोई प्रपत्र नही थे। सारा सामान सीज कर दिया गया। युवक की पहचान संत प्रकाश पुत्र बगुली 42 वर्ष निवासी ग्राम डिलवा थाना जमुनहां जिला श्रावस्ती के रूप मे हुई है। कमांडेंट ने बताया कि अभियुक्त सहित उक्त सामान को कस्टम कार्यालय नानपारा के सौप दिया गया है।