जुमा की नमाज श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत एसएसपी ने किया धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आय़ोजन

मुज़फ्फरनगर आगामी त्यौहारों, जुमा की नमाज, श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में धर्मगुरुओं के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। आगामी त्यौहारों, जुमा की नमाज, श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में धर्मगुरुओं के साथ एक गोष्ठी का आय़ोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान समस्त धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू