… फिर भी हाई टेक होगी जरवल की रामलीला

हिन्दू उत्सव समिति ने पूर्ण कर ली पूरी तैयारी कोविड-19 के गाइड लाइन का रखा गया ध्यान

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। इस बार कोरोना महामारी को लेकर कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान मे रखते हुए जरवल नगर पंचायत मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की एतिहासिक लीला को भले ही कस्बे के हाइवे पर स्थित दशहरा बाग मे नही खेली जावेगी और लंका दहन के साथ रावण का वहाँ पुतला न फूंका जाए फिर भी हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले हाई टेक अंदाज मे रामलीला का मंचन स्थानीय रंग कर्मियों द्वारा 70 वा दशहरा महोत्सव अग्रवाल मोहल्ले मे स्थित प्राचीन नारायण दास मंदिर मन्दिर के अलावा बाबा खाकी दास मंदिर,चौक बाजार व गल्ला मंडी मे भी स्थानीय कलाकार अपना जलवा बिखेरेगे जिसकी तैयारी पूरे दमखम के साथ अंतिम रूप दिया जा चुका है।

मर्यादा पुरूषोत्तम राम की लीला का मर्यादा मे रहकर होगा मंचन-सचिन

जरवल। मर्यादा मे रह कर ही मर्यादा भगवान राम की लीला भले ही कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान मे रख कर ही मंचन होगा। हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले इस बार भी राम की लीला कम आकर्षण का केन्द्र नही होगी इस बार भी भगवान राम की लीला यहाँ एहितिहासिक बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों ने पूरी तैयारी कर ली है।
  सचिन गर्ग
       अध्यक्ष
हिन्दू उत्सव समिति जरवल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें