सुलतानपुर : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन

सुलतानपुर। बढ़ती मंहगाई को मुद्दा बनाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर कांग्रेसियो ंने प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाये। प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर कांग्रेसियों ने जाम लगा दिया। कांग्रेसियों के प्रदर्शन में घरेलू गैस सिलेंडर की बेतहाशा मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अग्निपथ योजना मुद्दा रहा। जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेसियो ंने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, भारी संख्या में नगर कोतवाली पुलिस को कारियों को काबू करने में पसीने छूटे। किसी तरह पुलिस ने यातायात बहाल कराया।