790 pregnant – Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar https://dainikbhaskarup.com Dainik Bhaskar UP E-Paper, UP Dainik Bhaskar Thu, 28 Apr 2022 09:23:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीतापुर : जिले में 6,790 गर्भवती और 16,030 बच्चों का होगा टीकाकरण https://dainikbhaskarup.com/sitapur-6790-pregnant-and-16030-children-will-be-vaccinated-in-the-district-news-in-hindi/ Thu, 28 Apr 2022 09:23:52 +0000 https://dainikbhaskarup.com/?p=199209 Read more]]>

सीतापुर। नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ आगामी दो मई से शुरू हो रहा है। इसके तहत टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस चरण में प्रारंभ होने से आठ कार्य दिवसों में यह विशेष अभियान चलाकर दो वर्ष तक की उम्र के पात्र बच्चों एवं गर्भवती को 12 गंभीर बीमारियों की जीवनरक्षक वैक्सीन लगाई जाएगी।

दो मई से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, सीतापुर के लिए बनेगा वरदान

डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दो वर्ष की उम्र तक के 16,030 बच्चों और 6,790 गर्भवती को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 4,083 टीमों का गठन किया गया है, जोकि 4,083 सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण का काम करेंगी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दो साल की उम्र तक के बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पोलियो, टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हैपैटाइटिस बी, जापानीज इंसेफेलाइटिस, खसरा और हीमोफिलस इंफ्लयूंजा बीमारियों से बचाने के लिय वैक्सीन लगाई जाएगी । इस अभियान के दौरान ओपीवी, बीसीजी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे।

एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जहां पर छूटे बच्चे अथवा परिवार हों, वह लोग अपनी आशा और आंगनबाड़ी से संपर्क कर लें, जिस दिन गांव में टीम आए उस दिन वह नियत स्थान पर पहुंच कर टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि पेंटावेलेंट वैक्सीन लगने से किसी-किसी को बुखार आ सकता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, आशा, एएनएम अथवा स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें । उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि जब भी उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे तो वह टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। ऐसे में लोग एक-दूसरे के मध्य शारीरिक दूरी रखें और अपने मुंह व नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर रखें।

]]>