टीचर नहीं बता पाईं जिलाधिकारी का नाम, बच्चों का भविष्य राम भरोसे

देवरिया. जनपद देवरिया शहर से लगा हुआ एक सरोरा-2 प्राथमिक विद्यालय है। इस विद्यालय मे मात्र एक क्लास है उसी में सारे क्लास के बच्चे पढ़ते है, लेकिन क्या पढ़ते हैं और क्या पढ़ाया जाता है थोड़ा आप भी समझ लें।

 

ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ है (सी से स और क, जी से ज जबकि होता है ग और एच से च लिखा है लेकिन होता है ह) जब मीडियाकर्मी पहुचें तो पता चला कि बच्चों को रोटी दाल खाने का मेन्यू था, लेकिन मिला सब्ज़ी और चावल।
उक्त विद्यालय के टीचर से जब पूछा गया कि क्या आप अपने जनपद के जिलाधिकारी का नाम बता सकती हैं तो जवाब मिला की उनको जानकारी नहीं है। खैर कोई बात नहीं अधिकारी लोग तो बदलते रहते हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप उपराष्ट्रपति का नाम बतायें तो वो भी नहीं बता पाईं। अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे ही टीचरों के दम पर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक विद्यालय को कॉन्वेन्ट बनायेंगे?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें