गोरखपुर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुरः पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विशिष्ट शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक तीस जुलाई को चेतावनी रैली निकाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी व कोषाध्यक्ष दिलीप चैहान ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैली में विभिन्न जनपदों के शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल होंगे।
प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही ने कहाकि जब सरकार वन नेशन, वन टैक्स तथा वन रैंक वन पेंशन की बात कर रही है तो शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिए तीस जुलाई को चेतावनी रैली के माध्यम से बडा घेराव किया जाएगा। प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने कहाकि पेंशन के मुद्दे पर दोहरी व्यवस्था लागू की जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुशीनगर राजेश शुक्ल, प्रदेश संगठन मंत्री त्रिपुरानी दुबे, संजय राय, अमरेंद्र शाही सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें