बारिश होते ही नाला में तब्दील हो गया मिहींपुरवा में हाट स्पाट बना क्षेत्र..

मिहींपुरवा/बहराइच l  तहसील मिहींपुरवा के मिहींपुरवा बाजार में रविवार को एक महिला की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाज़टिव आने के बाद प्रशासन की ओर से नयापुरवा रोड को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद से संबंधित मोहल्ले के गलियों व मार्गों पर बैरीकेटिंग कर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया।
किंतु देर शाम हुई बारिश ने हाट स्पाट बने ऐरिया की नालियो व सड़को को तालाब के रुप में परिवर्तित कर दिया लोगो के घरो तक बरसात का पानी जा पहुंचा। अचानक हुई तेज बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या के चलते हाटस्पाट एरिया में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी व पुलिसकर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पानी के तेज बहाव के बीच पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात भी रहे।
हाटस्पाट क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों ने बताय‍ा  कि हाटस्पाट क्षेत्र घोषित हो जाने के कारण हम लोग भी काफी मानसिक तनाव में हैं ऐसे में नालियों व जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण बरसात के समय घरों में पानी भर जाने से हम लोगों के सामने  और भी अधिक असहज स्थिति उत्पन्न होती है।   ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि हाटस्पाट ऐरिया में साफ सफाई व जलनिकासी का उचित प्रबंधन कराते हुये पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज़ कराया जाये जिससे यहां अन्य कोई भी सक्रमण न फैले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें