इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम
भास्कर समाचार सेवा ।
भोपा। गुरुवार की शाम करहेड़ा गाँव मे उस समय सनसनी फैल गयी जब नवयुवक का शव जंगल मे मिला। युवक सुबह बैंक जाने के लिये घर से निकला था। युवक के शव के पास ज़हरीले पदार्थ का पैकेट पड़ा मिला है।पुलिस जांच में जुट गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गाँव करहेड़ा में धर्मेंद्र का पुत्र विशाल 22 वर्ष घर से बैंक जाने के लिये कह कर गया था। दोपहर बाद तक विशाल के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गये विशाल की तलाश सम्भावित स्थानो पर की गई किन्तु उसका कोई पता न चल सका।देर शाम विशाल का शव अपने खेत पर बरामद हुआ। विशाल का शव मिलने गाँव मे सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की भारी भीड़ जंगल में इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की। विशाल के शव के पास किसी कीटनाशक पदार्थ का पैकेट भी पड़ा मिला है। विशाल की मौत से परिवार में मातम छा गया है। विशाल परिवार का इकलौता चिराग था। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने कोई तहरीर पुलिस को नही दी थी। विशाल की रहस्यमय मौत को लेकर गाँव चर्चा बनी हुई है।