
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा के ग्राम कुर्मी पुरवा निवासी विधवा राज देवी पत्नी जगत राम वर्मा ने कोतवाल नानपारा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि वह एक बेसहारा महिला है उसके पट्टी दार सीताराम पुत्र झींगुरा ने उसको और उसके परिवार को काफी तंग किया है .
मारते पीटते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं कट्टा लेकर दौड़ते हैं डर के मारे वह घर का ताला बंद करके अपने समधी के घर चली गई और इसी बीच 5 अक्टूबर को उसके घर का ताला तोड़कर सीताराम ,बछराज ,अरविंद ने कब्जा कर लिया और फोन से धमकाया पीड़ित महिला ने कहा उसके उसके परिवार को जान का खतरा है उसके साथ न्याय किया जाए l कोतवाल नानपारा ने पीड़ित महिला के पत्र पर कारवाही का आश्वासन दिया l