महंत के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने पर महंत और मंदिर समिति ने थाना प्रभारी और एसपी के प्रति जताया आभार

भास्कर समाचार सेवा
बागपत। थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कमाला ग्राम स्थित मंदिर के महंत के हाथ पैर बांधकर की गई लूट के मामले का करीब एक साल बाद खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंदिर से लूटे गये कुछ सामान सहित लूट के 25 हजार में से बचे एक हजार रुपये भी बरामद किए।वहीं लूट की घटना का सफल अनावरण होने पर महंत और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यालय में पहुँच कर सम्मानित करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।बता दें कि गत वर्ष भंडारे की तैयारी के लिए रखे घी, रिफाइंड के कनस्तरों समेत पच्चीस हजार रुपये, साईकिल, 4 रजाई व 4 कम्बल लूट लिए गए थे। करीब आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट करने से पूर्व महंत के हाथ पैर बांधकर जमकर लूटपाट की गई थी।भेडीनाथ मंदिर के महंत बाबा अन्नुनाथ द्वारा घटना के संबंध में 23 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।पुलिस घटना के खुलासे के लिए तभी से ही प्रयास कर रही थी। घटना के खुलासे के दौरान चिरौडी, गाजियाबाद के राशिद उर्फ चवन्नी से लूट की 4 रजाई, 2 कम्बल, लूट की राशि में से बचे एक हजार रुपये सहित एक अवैध तमंचा तथा तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं।थाना प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही के नेतृत्व में मिली सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए महंत व मंदिर समिति के लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा पुलिस अधीक्षक के अपराधों की रोकथाम व खुलासे के निर्देशों के चलते जनपद में शांति व अपराधियों की धरपकड़ और घटनाओं के खुलासे के प्रति विशेष सम्मान दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना भी की गई।