बाजार शुक्ल-अमेठी : थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ललिहामऊ गाँव में घर की जमीन के बँटवारा को लेकर कहा सुनी होने लगी जिसके बीच बचाव में गये गाँव के एक व्यक्ति को एक पक्ष ने लाठियों से पीट पीटकर घायल कर दिया जिसे सीएचसी, जगदीश पुर के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।घटना नाँदी ग्राम पंचायत के ललिहामऊ गाँव की है जहाँ अफजाल और कुर्बान के बीच घर की जमीन के बँटवारा को लेकर कहा सुनी होने लगी उसी गाँव में अफजाल के रिश्तेदार ऱफी उल्ला उर्फ पुल्ले बीच बचाव करने पहुंच गये। अब बीच बचाव की प्रक्रिया क्या थी कि अफजाल के विपक्षी कुर्बान,सहबान सुतगण मजीद, रिजवान,सलमान सुतगण कुर्बान, तथा अरमान पुत्र सहबान ने लाठी, डण्डे से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
मृतक रफीउल्ला के पुत्र इसराक की तहरीर में दर्शाया गया कि घायल को सीएचसी जगदीशपुर के जाया गया जहाँ डाक्टर ने रफीउल्ला को मृत घोषित कर दिया जिसे घर वापस लाने पर पुलिस को सूचित किया गया । मौके पर मुसाफिरखाना सीओ संतोष कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने पहुंच कर कार्यवाही शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुर्बान और अफजाल के बीच घर की जमीन के बँटवारा को लेकर कहा सुनी हुई जिसका बीच बचाव अफजाल के रिश्तेदार ऱफीउल्ला करने गये, जिसमें कुर्बान पक्ष की ओर से रफी उल्ला की लाठी से मार कर घायल कर दिया गया । जिसे सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैे विधिक कार्य वाही होगी ।