बरेली के जिला ज़ेल मैं सत्य और असत्य का दिया जा रहा है संदेश

इमरान खान
बरेली। नवरात्र और आने वाले दशहरे को लेकर विभिन्न तैयारियों के बीच बरेली की जिला जेल के केंद्रीय कारागार में इन दोनों कैदी भी रामलीला का मंचन करते हुए दिखाई दे रहे है। किसी अपराध में लंबी सजा काट रहे हैं क़ैदी जेल में राम लक्ष्मण सीता रावण के पात्र निभाते नजर आए। वही जेल की इस रामलीला पर अब सबकी निग़ाहें है।

भले ही किसी न किसी अपराध में सजा काट रहे कैदी बंदी है लेकिन कोई राम तो कोई रावण का किरदार निभाकर सत्य असत्य लोगों को संदेश दे रहे हैं। वहीं जेल में बने एक बड़े हॉल में शरीरिक  दूरी का पालन करते हुए रामलीला हो रही है देखा जाए तो अभी तक जो लोग अपराध में लिप्त थे और हाथों में कल तक हथियार हुआ करते थे वह आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पद चिन्हों पर चलना सीख रहे।

वही जिला जेल के डिप्टी जेलर राकेश शर्मा कहते हैं कि जेल में रामलीला आयोजन कराने का एक ही मकसद है कि जो लोग अपराधों में लिप्त रहे वह  रामचरित् मानस से सीख ले कर अपने जीवन में उस किरदार को उतारे। वहीं अगर कोई अपराधी रामचरित् मानस से सीखकर अपने जीवन में कुछ सुधार  कर लेता है तो इस रामलीला का मकसद पूरा हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें