सुल्तानपुर : हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल


भूपेन्द्र सिंह वत्स
सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे के पास वाराणसी रोड पर   तीन अबोध बालिकाएं जिनकी उम्र लगभग 10 साल के आसपास थी टेंपो वाले को रोककर कह रही थी अंकल मुझे कैंट(वाराणसी) जाना है कृपया ले चलो उसी टेंपो में बैठे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी  कुलभूषण तिवारी ने उन्हें देखा तो समझ गए कि बच्चियां रास्ता भटक गई हैं तो उन्होंने टेंपो वाले को रोक कर कहा कि इन बच्चियों को साथ ले चलो उसके बाद कुलभूषण तिवारी बच्चियों को साथ लेकर लोहरामऊ मंदिर गेट उतर गये व भुखी प्यासी बच्चियों को  टिकिया बनवा कर खिलाया उसके बाद उन्होंने ने इसकी सूचना उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह को दी । 

सूचनापर तत्काल ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह जी  मौके पर  पर पहुंचे व उक्त लोगों ने  कलेक्ट्रेट कर्मचारी संदीप सिंह  के पास फोन कर बच्चियों के बिषय में बताया   संदीप सिंह ने   चाइल्ड हेल्पलाइन वालों के पास फोन किया । सूचना के आधे घंटे के अंदर  चाइल्ड हेल्पलाइन टीम, कोतवाली देहात  के एसओ और तीन पीआरबी  पुलिस वाहन लोहरामऊ गेट पर आकर खड़ी हो गई । कोतवाली देहात के एसओ देवेंद्र सिंह ने सहज भाव से  तीनों बच्चों से पूछा बेटा क्या आपने कुछ भोजन किया है या कुछ खाओगी तीनों बच्चों ने बताया अंकल हमने अभी – अभी टिकिया खाया है व मूगफली खाया है । 

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने बच्चीयों से उनका पता पूछा तो उन्होंने जनपद वाराणसी बताया ।   कोतवाली देहात के एस ओ देवेंद्र सिंह  बच्चीयों को अपने वाहन में बिठाकर कोतवाली देहात ले गए । जहां पर विधिक कार्यवाही करके उन बच्चियों के उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें