
बरेली। राष्ट्रीय आरक्षण के आंदोलन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा इस दौरान राष्ट्रीय आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी में राजबहादुर प्रजापति के परिवार को घर में आग लगाकर मारने वाले आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि मैनपुरी के माधोनगर खरपरी में 18 जून को दबंगों द्वारा राजबहादुर प्रजापति के घर को रात में बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी थी। जिसमें महिलाओं व बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। दौरान हरिओम प्रजापति, विशाल कश्यप, एचडी प्रजापति, द्रोण कश्यप ओमपाल, सतीश कुमार, नरेश, राकेश, राजकुमार, प्रवीण कश्यप बबलू पाल आदि शामिल रहे।Attachments area