
मैनपुरी – किसी भी पेंशनर्स को कोई समस्या हो तो किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 कलेक्ट्रेट आकर अपनी समस्या बताएं, जो पेंशनर कलेक्ट्रेट आने में असमर्थ हों वह मोबाइल नंबर पर वार्ता कर समस्या की जानकारी दें, समस्या लिखकर व्हाट्सएप करें, पेंशनर्स की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान होगा, जो अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे। उनके सेवा संबंधी भुगतान की कार्यवाही हेतु सेवानिवृत्ति से 6 माह पूर्व पेंशन प्रपत्र पूर्ण कराने की कार्यवाही कराई जाएगी ताकि उनके देयकों का समय से भुगतान हो सके। पेंशनर की किसी भी विभाग में उपेक्षा न हो, पेंशनर्स के साथ अच्छा व्यवहार हो ये सुनिश्चित कराया जाएगा, कोषागार में बने पेंशनर कक्ष में पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की उपलब्धता के साथ-साथ पंखे भी लगवाए जाएंगे, पेंशनरर्स कक्ष की सफाई व्यवस्था भी ठीक होगी, पेंशनर्स के जो भी देय शेष हैं। उनका प्राथमिकता पर भुगतान कराया जाएगा।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स को आश्वस्त करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करना संबंधित विभाग के अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है यदि किसी भी विभाग में पेंशन प्रकरण लंबित मिले तो कठोर कार्यवाही होगी। वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पेंशन के प्रकरण लम्बित होंगे, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर निपटाया जायेगा। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को सेवानिवृत्ति लाभा पाने में असुविधा नहीं होगी।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्याम लाल जायसवाल ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान होगा। पेंशनर्स कक्ष में फर्नीचर की उपब्धता सुनिश्चित कराने हेतु शासन स्तर से 50 हजार रू. की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, पेंशनर्स कक्ष में फर्नीचर के साथ-साथ पंखों की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने पेंशनर्स से कहा कि पूरी वर्ष में किसी भी माह, किसी भी कार्य दिवस में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर दें, वह पूरे वर्ष मान्य होगा, माह नवम्बर का इन्तजार न करंे, कोषागार में उपस्थित होकर जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से बचने के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण करायें।
पंेशनर्स दिवस के मौके पर रामकुमार तिवारी, अरूण कुमार भदौरिया, ऊषा त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह यादव ने पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों हेतु जिला चिकित्सालय में पंजीकरण, दवा हेतु अलग काउण्टर की व्यवस्था कराये जाने, प्रत्येक माह की 1 तारीख से 7 तारीख तक पेंशन भुगतान हेतु बैंकों में अलग काउण्टर की व्यवस्था कराये जाने, पुनरीक्षित वेतनमान की अवशेष राशि का भुगतान कराये जाने को कहा। बैठक का संचालन आर.सी. पाण्डेय ने किया, पेंशनर्स दिवस के अवसर पर विभिन्न पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स आदि उपस्थित रहे।