शहर में शानो शौकत से निकला सजैरी का जुलूस

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। मोहर्रम का महीना शुरू होते ही सुन्नी समाज के लोगों द्वारा इमामबाड़ों को अलम व ताजियों से सजा लिया और शहर में सजैरी के जुलूस निकालकर शहीदाने कर्बला को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सिलसिला शरू हो गया है।
स्थानीय मोहल्ला साबितगंज से राइन समाज की सजैरी का पहला जुलूस शानोशौकत के साथ असगर राइनी की देखरेख में निकला और शहर के मुख्य मार्गों का भृमण कर साबितगंज में समाप्त हुआ। इसी तरह आज मोहल्ला शाहकमर से मुईन खलीफा की देखरेख में सजैरी का जुलूस परम्परागत तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में निकला, जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर मोहल्ला शाहकमर पर सम्पन्न हुआ। जुलूस में अलम और चौकियां शामिल थीं और मातमी धुनें बज रही थीं। जुलूस में शामिल अलम व चौकियों की सैकड़ों लोगों ने ज़ियारत कर मन्नतें भी मांगी। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।