
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । दुकानदार ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। चोर ने चोरी कर दुकान में ही फ्रिज खोलकर मलाई खाई।
खंड विकास कार्यालय के सामने तिमिर कुमार निवासी आजमपुर की मिष्ठान की दुकान है। दुकान पूरी रात खुली रहती है। जिसमें उसके नौकर काम करते हैं। बीती रात्रि एक चोर ने जाकर दुकान के गल्ले से ₹2500 साफ कर दिए और दुकान में रखें फ्रिज को खोलकर मलाई खाई। उसके बाद चोर रफू चक्कर हो गया। सुबह दुकान स्वामी तिमिर ने डीसी कैमरा देखा तो दुकान स्वामी के होश उड़ गए। स्वामी ने देखा कि उसका नौकर सो रहा है और एक चोर चोरी को अंजाम देकर मलाई खाकर रफू चक्कर हो गया तब अपने साथियों की मदद से उसने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस को दी तहरीर में दुकान स्वामी तिमिर कुमार ने चोर का नाम शादाब निवासी ठेरी रोड पीपला जागीर बताया। पुलिस ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है ।