बाराबंकी में चोरों के हौसले बुलंद : कोतवाली से महज़ दो सौ मीटर की दूर चोरी को दिया अंजाम

नवाबगंज बाराबंकी।बीती रात अज्ञात चोरों ने आदर्श कोतवाली नवाबगंज से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्तिथ एक गृह स्वामी के कमरे के दरवाज़े की कुण्डी तोड़कर 7 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है।मामला नगर कोतवाली के विश्वकर्मा नगर के निवासी सुशील कुमार सैनी पुत्र स्व रमेश सैनी के मकान का है।
मकान में पीड़ित का घरेलू सामान एवं अलमारी आदि रखी हुई थी। 26 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने दरवाजा कुड़ी काट कर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात उठा ले गए।पीड़ित ने नगर कोतवाली की पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।कोतवाली के मुंशी के मुताबिक तहरीर मिली है,अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।