चुनावों में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा – डीएम


पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में करें सहयोग – एसपी
– सभ्रांत नागरिकों के साथ डीएम, एसपी ने की बैठक

मैनपुरी -जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने की मौजूदगी में थाना कोतवाली के सामने स्थित छोटा क्रिश्चियन मैदान में सभ्रांतजनों की बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने अपराध के मामलों की समीक्षा की साथ ही पुलिस को इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मतदान केंद्र पर दो सौ मीटर के दायरे में किसी तरह का वाहन अंदर नहीं आएगा। वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।

उन्होंने चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक चुनाव लड़ें। अव्यवस्था फैलाने के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प.चायत चुनावों को लेकर ये पांचवी बैठक है और जनपद के सभी थानों में इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। जिससे जनपद के किसी थाना क्षेत्र में चुनावों के दौरानकोई भी गड़बड़ी न हो। इस अवसर पर डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह, एएसपी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर अभय नरायन राव, इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह नगर के गणमान्य लोग, राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी, किसान संगठन के लोग एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे और सभी ने पंचायत चुनाव किस तरह से शांतिपूर्वक सम्पन्न हों उस पर अपनी राय दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें