भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित ‘भारतीय पत्रकारिता महोत्सव’ में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। तीन दिन से चल रहे इस महोत्वस के समापन समारोह के विचार-विमर्श सत्र में उन्होंने बतौर मुख्य वक्ता ‘भारत का भविष्य और मीडिया’ पर अपने विचार रखे। अपने संबोधन के दौरान पत्रकार उपेन्द्र राय ने कहा, “मैं लंबे समय से इंदौर प्रेस क्लब और उनके आयोजनों से जुड़ा रहा हूं”। उपेन्द्र राय ने भारत के महान संत और गणिताचार्य स्वामी रामतीर्थ की एक कहानी सुनाई कि कैसे सीखने की कोई उम्र नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया “स्वामी रामतीर्थ एक बार जापान जा रहे थे। उस समय की यात्रा पानी के जहाज से होती थी और सफर पूरा करने में महीनों लग जाते थे। स्वामी रामतीर्थ ने जहाज पर देखा कि एक बुजुर्ग चीनी भाषा (मंदारिन) सीख रहा था। चीनी भाषा को दुनिया की सबसे कठिन भाषाओं में से एक माना जाता है। इसमें एक लाख से ज्यादा चित्रात्मक वर्णमालाएं हैं जिन्हें सीखना पड़ता है।” आश्चर्यवश स्वामी रामतीर्थ ने बुजुर्ग से सवाल किया कि आपकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में इस भाषा को सीखकर आप क्या करेंगे? बुजुर्ग ने जवाब दिया— “मुझे लगता है आप भारत से हैं.” बुजुर्ग ने उनसे कहा था कि “भारत का आदमी इतना निराशाजनक सवाल पूछता है, इतनी हताशा से भरा सवाल पूछता है, मैंने तो कभी सोचा ही नहीं कि मैं ये कब तक सीखूंगा..मैं बस आनंद लेने के लिए ये सीख रहा हूं. मेरी जितनी लंबी जिंदगी बाकी है, उस जीवन को मैं इस नई भाषा के साथ जीना चाहता हूं.”
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर अगर आप हजारों साल से नहीं हैं, तो दो साल में आत्मनिर्भर नहीं बन जाएंगे। लेकिन एक अच्छी शुरुआत हुई है, उपेंद्र राय ने इंदौर में हरियाली की मुहिम में सहयोग की घोषणा की। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी चल रही है। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के दौरान उपेंद्र राय की मुलाकात मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और डीएम आशीष सिंह से भी हुई। वे पत्रकारिता को लेकर चल रहे विचार-विमर्श में शामिल हुए।