
रूपईडीहा/बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में तीन तलाक का नया मामला दर्ज हुआ है। भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित रूपईडीहा थाने में एक महिला ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपने पति व दो अन्य लोगों पर मुकदमा लिखवाया है कि दहेज नहीं मिलने पर उन्होंने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और पति ने ‘तीन तलाक’ दे दिया।
वादिनी अतीकुन निशां पुत्री नूर मोहम्मद पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मधुबन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर रुपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने उपेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी श्याम विहारी चौहान की टीम गढ़ित करके मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जो नेपाल भागने के फिराक में था रेलवे स्टेशन मोड नेपाल जाने वाले रास्ते के पास से समय करीब 12.45 बजे गिरफ्तार कर लिया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र हकीम निवासी किंघरियानपुरवा गा0वि0स0 पुरैनी वार्ड नं0 7 थाना बडा प्रहरी नेपालगंज जिला बांके राष्ट्र नेपाल का रहने वाला है मौजूदा समय में मधुबन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच में रह रहा था । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।