नदी में मछली पकड़ने गए दो सगे भाइयों समेत तीन नाबालिग लड़को की डूबकर मौत, परिवार में मचा हाहाकार

बाराबंकी।सरयू नदी में मछली पकड़ने गए तीन नाबालिग लड़कों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा का पूरा मामला है। जहां सरयू नदी में मछली पकड़ने गए दो सगे भाइयों समेत तीन नाबालिग लड़को की डूबकर मौत हो गयी है। गहरे पानी में जाने से एक दूसरे को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब चार बजे मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी में जाने के बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों नाबालिग लड़के नदी में डूब गए थे। देर रात तक घर वापस ना आने पर परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नदी में स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से खोज कराई।आज शव उतराता देख पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों नाबालिक लड़कों के शवों को नदी से बरामद किया। तीनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।