ईसीसीई संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

नवाबगंज/बहराइच। प्री प्राइमरी गुणवत्तापूर्ण एवं ईसीसीई संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम बैच का आज उदघाटन किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबागंज में आयोजित इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे का सर्वांगीण विकास ही हम सबका परम् लक्ष्य होना चाहिए, हम सभी का कर्तव्य है कि उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक दायरों में बृद्धि करें। जिससे अपने उच्च शिखर पर पहुंच सके। इसमें अहम भूमिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री का है। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ही बच्चों का मजबूत आधार बनाती हैं। प्रशिक्षण प्रभारी दुर्गेश द्विवेदी ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से समयबद्ध रहकर, बहुत ही मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने और इसी माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया।

इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिन आइसब्रेकर गतिविधि, ईसीसीई का महत्व, बच्चे सीखते कैसे हैं, खेल एवं खेल आधारित गतिविधियां, विकास के क्षेत्र एवं विकास के स्तर, खुले प्रश्न एवं बन्द प्रश्न, स्वतंत्र एवं निर्देशित कार्य, अंदर एवं बाहर खेल, भावगीत, कहानियां, रचनात्मक कार्य, विद्यालय प्रस्तुति, आंगनबाड़ी केंद्र में ईसीसीई , दैनिक दैनिक दिनचर्या, सजावट और बैठने की व्यवस्था, तथा बालमूल्यांकन बारे में मास्टर ट्रेनर ममता वर्मा व लक्ष्मी देवी के द्वारा प्रशिक्षु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक नवाबगंज के विभिन्न केंद्रों से 80 कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें