कोरोना संक्रमण से दो और महिलाओं ने दम तोड़ा, मृतक संख्या हुई 44


24 घण्टे में जिले में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित केस, कुल आंकड़ा 2778 पर

मैनपुरी- कोरोना संक्रमण के चलते शहर के समीपवर्ती ग्राम सेवरामपुर निवासी एक 60 वर्षीय महिला और नगला पजाबा निवासी एक 46 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान सैफई मेडीकल कालेज में दम तोड़ दिया। जिले में मृतकों की संख्या अब 44 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घण्टे में जिले में कोरोना के 13 नये केस मिलने से हड़कम्प मच गया। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 2778 तक पहुंच गया है। शनिवार को शहर के ग्राम चिकुरिया आधार, दीवानी रोड, कांशीराम काॅलोनी, ग्राम खरपरी, केदार नगर, जिला कारागार और सदर बाजार के एक-एक कोविड मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। कस्बा किशनी और सुल्तानगंज के दिबनपुर में दो-दो और किशनी के कटरा समान, करहल के राजपुर में एक-एक कोरोना मरीज मिले है।
जिले में अभी भी 196 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं। अभी तक 2539 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिलीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट