कानून से बेखौफ अपराधी ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट

भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। भले ही योगी सरकार में अपराधी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हो, लेकिन यूपी के कासगंज में कानून से बेखौफ अपराधी पुलिस के साथ हाथापाई करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला कासगंज के जनपद न्यायालय का है।जहां न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी चंद्र प्रकाश से बाइक पार्किंग में न खडी करने को लेकर कहासुनी हुई, और बात हाथापाई तक जा पहुंची।एएसपी अनिल कुमार के मुताबिक सिपाही के साथ मारपीट करने वाला युवक का नाम राजाराम निवासी भैंसोरा कासगंज का है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले हैं। पार्किंग में बाइक न खडी करने को लेकर कहासुनी हुई थी और राजाराम ने सिपाही चंद्र प्रकाश के साथ हाथापाई कर दी।सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ मारपीट सरकारी कार्य में बांधा डलने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी राजाराम को जेल भेजा जा रहा है।