
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर।माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो में सुपर स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली व अन्य प्रतियाेगिताऐ करायी गयी। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में, माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज,कल्याणकारी कन्या इण्टर कालेज काजीखेड़ा जागाहेडी‚महामना मालवीय इंटर कॉलेज‚ सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मीरापुर‚ आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में, सुपर स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जनमानस को जागरूक करने के लिए तथा स्वीप योजना का प्रचार प्रसार करने एवं इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई‚ इस मतदान संबंधी क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओ को मतदान के संबंध में समस्त जानकारियां प्रश्न उत्तर के माध्यम से दी गई ।इस इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य सरल प्रश्न उत्तर के माध्यम से छात्राओं को चुनाव का महत्व ,मतदान की प्रक्रिया, मतदान का अधिकार इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देकर उन्हें भावी मतदाता के रूप में तैयार करना ,एवं एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का बोध कराना था।