गर्मी और लाॅकडाउन में मिलेगी निर्बाध बिजली

  • विद्युत विभाग की तैयारी पूर्ण, खराबी होने पर तत्काल होगी सही

मैनपुरी। आने वाले दिनों भीषण गर्मी और लाॅकडाउन में अब लोगों को बिजली की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रांसफार्मर फुंकने और खराब होने की हालत में ट्राली ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति लोगों को दी जाएगी। विद्युत विभाग हर कस्बे में ट्राली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएगा।

गर्मी बढ़ते ही लोड बढ़ने से अक्सर ट्रांसफार्मर फुंकने और क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें आने लगती हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर बदलने में तीन से चार दिन लग जाते हैं। ऐसी हालत में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए विद्युत विभाग ने ट्राली ट्रांसफार्मर व्यवस्था का निर्णय लिया है। शहर के साथ ही अब विद्युत विभाग हर कस्बे में ट्राली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएगा। इससे ट्रांसफार्मर फुंकने या क्षतिग्रस्त होने पर ट्राली ट्रांसफार्मर से इलाके की आपूर्ति चालू की जा सके।

जिले में हैं 11 ट्राली ट्रांसफार्मर
शहरी क्षेत्र में निगम के पास तीन ट्राली ट्रांसफार्मर हंै जिन्हें पावर हाउस में रखा गया है। इसके अलावा भोगांव, बेवर, कुसमरा, किशनी, कुरावली, करहल, ज्योंती खुडिय़ा, घिरोर कस्बे में एक-एक ट्राली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है।

480 ट्रांसफार्मर का है स्टाक
पावर हाउस कार्यशाला में 480 ट्रांसफार्मर का स्टाक है। जिनमें 10 केवीए के 86, 16 केवीए के 83, 25 केवीए के 166, 63 केवीए के 75, 100 केवीए के 52, 160 केवीए के तीन, 250 केवीए के पांच, 400 केवीए के आठ, 630 केवीए के दो और 1000 केवीए का एक ट्रांसफार्मर कार्यशाला में उपलब्ध है।

वर्जन – अतुल अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता मैनपुरी।
ट्रांसफार्मर फुंकने अथवा क्षतिग्रस्त होने पर उसको बदलने में समय लगता है। जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। शहर में तीन ट्राली ट्रांसफार्मर के साथ ही हर कस्बे में एक-एक ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है।

दो दिन आपूर्ति बाधित रहेगी
765 केवी घाटमपुर हापुड़ ट्रांसमिशन लाइन पर काम होने के कारण सुल्तानगंज फीडर की आपूर्ति दो दिन बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने बताया सब स्टेशन सिविल लाइन ग्रामीण के सुल्तानगंज फीडर पर 24 और 25 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपभोक्ता आॅनलाइन करें बिजली बिल जमा
अधीक्षण अभियंता ने अपील करते हुए कहा है कि उपभोक्ता इस कोराना काल में घर से वाहर ना निकले। घर वैठे और सावधानी बरतें। उपभोक्ता आॅनलाइन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करे। गलत विद्युत बिल व आपूर्ति व अन्य विद्युत संबंधित के लिए टिवट्र के माध्यम से डीवीवीएनएलमैनपुरी को टैग करके शिकायत दर्ज कराए। या कंट्रोल रूम न0 9193304029 पर वाट्सऐप कर सकते हैं। इन दोनो माध्यम से प्राथमिकता पर शिकायत निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति संबंधित कही कोई समस्या हो तो परेशान ना हो संयम वनाये रखे हमारे विद्युत कर्मी 24×7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु लगे हुये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें