UP के लखीमपुर में बड़ा हादसा : नहर में गिरी कार,पिता-पुत्र समेत चार की मौत,एक युवक लापता

फोर्ड फिगो कार नहर में गिरी

रायपुर गांव के 7 लोग एक फोर्ड फिगो कार में सवार होकर धौरहरा से तिलक देकर वापस आ रहे थे।तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी


भास्कर ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी/चमन सिंह राणा) : जनपद लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार शारदा नहर की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई।दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई है। वहीं 2 लोग बाल-बाल बच गए जबकि एक युवक की खोजबीन की जा रही है।मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का है।यहां रायपुर गांव के 7 लोग एक फोर्ड फिगो कार में सवार होकर धौरहरा से तिलक देकर वापस आ रहे थे।देर रात ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कार का संतुलन खो दिया और कार शारदा नहर पर बने पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी।रेलिंग से टकराने के दौरान कार की डिग्गी खुल गई,जिससे डिग्गी में बैठे 2 लोग कार से उछल कर रोड पर जा गिरे और बाल-बाल बच गए।कार में सवार पांच लोग नहर में जा गिरे। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों ने रात्रि में रेस्क्यू अभियान चलाकर बड़ी बड़ी रस्सी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।कार के अंदर चार युवक मृतक अवस्था में मिले,एक युवक की अभी नहर में तलाश जारी है।

लापता युवक की खोजबीन जारी

एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कार नहर में गिर गई है।तत्काल रूप से मौके पर पहुंचकर पुलिस के गोताखोरों और ग्रामीणों के सहयोग से कार को नहर से बाहर निकाला गया।हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त ललित कुमार (32 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रमवापुर सिकटिया थाना फूलबेहड़,अजय कुमार (35 वर्ष)  पुत्र राम लखन निवासी रमवापुर सिकटिया थाना फूलबेहड़,अजय के पुत्र प्रांशु उम्र (5 वर्ष) निवासी रमवापुर सिकटिया थाना फूलबेहड़, दीपक पुत्र रामासरे उम्र (30 वर्ष) निवासी मुठिया दानपुर थाना फूलबेहड़ के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें