
18 से 44 साल समेत सभी वर्ग के लोगों को फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा करने वाले यूपी में वैक्सीन की किल्लत साफ नजर आने लगी है। अभी तक काउंटर पर खाली हाथ लौटने वाले ही सामने आ रहे थे, बल्कि अब वैक्सीन सेंटर बंद होने की बात भी सामने आ गई है। उप्र में पिछले चार दिन के अंदर 50 फीसदी से ज्यादा सेंटर बंद हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कोविड की जानकारियों औ सभी प्रदेश की वास्तविक स्थिति के लिए जारी की गई वेबसाइट के आंकड़ों में यह बात साबित होती है।
जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले तक पूरे प्रदेश में 5842 सेंटर थे। उसमें 5642 सरकारी और 200 निजी लैब थे। जहां कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवायी गई थी। 9 मई की रिपोर्ट में यह सेंटर घटकर 2870 रह गए हैं। इसमें सरकारी के 2758 और निजी के 112 सेंटर पर वैक्सीन लग रही है। आंकड़ों पर गौर करे तो 2942 सेंटर कम हुए हैं। इसमें सरकारी के 2884 और निजी के 120 सेंटर हैं।
इजेंक्शन लगा नहीं मैसज आ गया
शनिवार को ही राजधानी लखनऊ में ऐसे कई मामले आए थे, जिसमें वैक्सीन लगी ही नहीं और संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर टीका लगने का मैसेज आ गया है। यहां तक की कुछ लोग जब सेंटर पर पहुंचे थे तो वहां ताला पड़ा हुआ मिला था। ऐसे में सरकारी आंकड़ों में सेंटर कम होने की बात और ज्यादा परेशान करती है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस बारे में जब फैमिली वेलफेयर के डीजी राकेश दूबे से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि रविवार को कई सेंटर बंद रहते हैं। सोमवार का अपडेट दोपहर दो बजे तक होगा। हालांकि दोपहर दो बजे भी वेबसाइट पर उतने ही सेंटर बता रहा था।