UP में बेकाबू हुआ कोरोना, 36 जिलों में बढ़ा संक्रमण, लखनऊ में LDA के इंजीनियर समेत 13 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। आज कोरोना वायरस के 3,999 नए केस सामने आए हैं। जबकि लखनऊ के LDA अभियंता समेत 13 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को 4,136 संक्रमित मिले थे वहीं 31 की जान गई थी। लेकिन यदि बीते छह दिनों का आंकड़ा देखें तो कोरोना की स्पीड काफी भयावह लगती है। 30 मार्च से अब तक 6 दिन में 15,878 सक्रिय केस बढ़े हैं।

प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 22,820 पहुंची

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,820 हो गई है। वहीं, लखनऊ में सोमवार को 1,133 नए कोरोना संक्रमित मिले तो LDA अभियंता ओपी राय समेत 5 संक्रमितों की मौत हो गई है। लखनऊ में वर्तमान में 7,143 सक्रिय मरीज हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि राजधानी के हॉस्पिटल में कोई भी बेड खाली नहीं है। वहीं प्रदेश में 13 मौतों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 8,894 पहुंच गया है। 879 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

यूपी के 36 जिलों में बढ़ा संक्रमण

वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। एक महीने पहले यूपी में 2,017 संक्रमित थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 22,820 हो गई है। सोमवार को प्रयागराज में 479, वाराणसी में 337, कानपुर नगर में 208, गोरखपुर में 102 मरीज बढ़े हैं। कुल 36 जिलों में आज संक्रमित मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है। इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों/कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए।

गौतम बुद्धनगर के कमिश्नर व उनकी पत्नी ने लगवाई वैक्सीन

गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा सिंह आज जिम्स अस्पताल पहुंचे। जहां पर पुलिस कमिश्नर ने पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। आलोक सिंह ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा 45 वर्ष एवं उससे अधिक की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। अतः सभी जनपद के पात्र नागरिक सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाकर अपने को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें