UP : मेरठ में कोरोना के दस नए केस, 443 पहुंचा आंकड़ा

मेरठ । सोमवार को मेरठ में कोरोना के दस नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दस नए केस आने से अब मेरठ में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 443 हो गई। उधर मेडिकल काॅलेज में भर्ती गाजियाबाद निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई।

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 221 सैंपल में से 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बिसलरी की मार्केटिंग करने वाले 30 वर्षीय युवक, शाहनत्थन निवासी 63 वर्षीय अधेड़, जामा मस्जिद निवासी 65 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय किशोर और गोला कुआं निवासी 55 वर्षीय महिला शामिल हैं।

केसरगंज निवासी व्यक्ति के परिवार की 52 और 27 वर्षीय महिलाओं सहित ब्रह्मपुरी निवासी 28 वर्षीय युवक, मुर्गी फार्म निवासी 62 वर्षीय अधेड़ और 54 वर्षीय एक अन्य महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 443 हो गया है। इनमें से 27 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 313 मरीज स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मेरठ जिले में अब कोरोना से 103 एक्टिव केस हैं। उधर गाजियाबाद निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला की मेडिकल काॅलेज में मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें