UP: शव बहाने से रोकने के लिए Police स्टीमर से गंगा में करेगी गश्त

कोरोना संकट काल के बीच गंगा में शवों के प्रवाहित करने पर रोक लगाने के लिए कानपुर में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने रिवर पुलिसिंग की शुरुआत की है। कमिश्नर ने दावा किया है कि कानपुर क्षेत्र में आने वाले गंगा की स्टीमर से निगरानी होगी। इसके साथ ही गंगा में गंदगी प्रवाहित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि रिवर पुलिसिंग का खाका खींच लिया गया है। घाटों पर फोर्स तैनात है। जल्द ही टीम गठित होते ही नियमित ढंग गश्त शुरू हो जाएगी। गंगा को स्वच्छ करने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है।

तीन स्टीमर से पुलिस फोर्स गंगा में करेंगी गश्त
कमिश्नर असीम अरुण ने बनाया बताया कि मौजूदा समय में पर्याप्त स्टीमर और नाव से गंगा की निगरानी की जा रही है। कोई गंगा में शव प्रवाहित नहीं करे, लेकिन सिर्फ गंगा में गंदगी जाने से रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है। इसके लिए तीन स्टीमर अलग से मंगाए गए हैं।

जिला प्रशासन की मदद से होगी कार्रवाई
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए डीएम की भी मदद ली जाएगी। कारण कानपुर में सबसे अधिक गंदगी चमड़ा फैट्री से गंदगी गंगा में जाती है। एक-एक कारखाने को चिन्हित करके मुकदमा लिखने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएगी।

अलग टीम का होगा गठन, गंगा में गंदगी की तैयार होगी रिपोर्ट
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गंगा में गश्त के लिए 20 पुलिस वालों की एक अलग टीम का गठन किया जा रहा है। जो बिठूर से लेकर जाजमऊ के आगे कानपुर की सीमा तक गश्त करके गंगा में कहां-कहां से गंदगी गिर रही है उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद संबंधित विभाग के अफसरों से बात कर के मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें