यूपी : टीकाकरण सुरक्षित…अफवाहों से बचे, नही लगेगा लाॅक डाउन : सांसद रविकिशन

-देश में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा उपलब्ध
-45 के उपर वाले अपने क्रम के अनुसार जरूर करावें टीकाकरण

 

गोरखपुर। कोरोना वायरस को हराने के क्रम में शुक्रवार को गोरखपुर जिला अस्पताल में सांसद रवि किशन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। साथ ही सांसद ने इसे बेहद सुरक्षित बताते हुए सभी से इसे लगवाने की अपील भी की।

सांसद रवि किशन ने वैक्सीन लेने के बाद कहा कि टीकाकरण न सिर्फ आपको कोविड-19 से बचाता है, बल्कि सभी के लिए खतरे को कम करता है। मैं सबसे अपील करूंगा कि जल्द से जल्द अपने क्रम के अनुसार टीका लगवाएं। कोरोना वैक्सीन से ही हम कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं।वहीं उन्होंने लॉकडाउन लेकर कहा कि लॉकडाउन नहीं लगेगा, अफवाहों से बचे। कोरोना वैक्सीन खत्म नहीं हुई है, बल्कि खपत बढ़ गई है। युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सब लोग सरकार का साथ दें।उन्होंने कहा कि आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन ‘टी’ यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ लोगों के सही व्यवहार और प्रबंधन को अपनाएं। देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा तेज है। देश पहले ही पहली लहर के समय की पीक को पार कर चुका है। ऐसे में हम सभी को और सावधान रहना होगा। कोरोना के मामलों में आई अचानक बढ़ोत्तरी ने लोगों के सामने मुश्किलें पैदा की हैं।सांसद रवि किशन ने लोगों की भागीदारी के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने युद्धस्तर पर इस समस्या से जूझने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें