VIDEO: KFC ने लॉन्च किया गेमिंग कंसोल, इसमें गर्म हो जाएगा चिकन

फास्ट फूड चेन KFC की ओर से नया गेम कंसोल लॉन्च किया गया है और इसमें एक खास फीचर मिलता है।इस गेम कंसोल में बिल्ट-इन चिकन वॉर्मर दिया गया है, यानी कि आप इसमें चिकन भी गर्म कर पाएंगे।कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से गेमिंग के दौरान गर्म फास्ट फूड का लुत्फ उठाया जा सकेगा।चिकन चैंबर में रखे फूड आइटम्स गेमिंग करते वक्त कंसोल ऑन रहने पर कुछ ही देर में गर्म हो जाएंगे। कंसोल

लोगों को पहले लगा मजाक

कंपनी ने अपने गेमिंग कंसोल की मार्केटिंग जून, 2020 में शुरू की थी और तब लोगों को यह कोई मजाक लगा।ऑनलाइन KFC कंसोल के पोस्टर देखकर इंटरनेट यूजर्स ने समझा कि कंपनी अपनी मार्केटिंग के लिए कुछ हटकर कर रही है।अब गेम कंसोल आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। KFC का कहना है कि इसे एक बड़ी हार्डवेयर कंपनी ने डिजाइन किया है और बाकी गेमिंग मशीनों की तरह इसपर हाई-एंड गेम्स खेले जा सकते हैं।कूलिंग सिस्टम

मिलेगा खास चिकन चैंबर

KFC का कहना है कि इसमें कस्टम-बिल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान पैदा होने वाली गर्मी को चिकन चैंबर में भेजता है। BBC से बात करते हुए KFC के मार्क चीवर्स ने कहा, “इस मशीन पर टॉप लेवल फीचर्स वाले गेम्स खेले जा सकते हैं और इसके साथ आपका खाना भी गर्म रहता है।” मार्क ने कहा, “अगर सोनी या माइक्रोसॉफ्ट जानना चाहते हैं कि चिकन चैंबर कैसे इंजीनियर किया जाए, तो उनका स्वागत है।” ट्विटर पोस्ट

शेयर किया टीजर

https://twitter.com/kfcgaming/status/1341428570388901891?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1341428570388901891%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsbytesapp.com%2Fnews%2Fscience%2Ffast-food-chain-kfc-launches-a-gaming-console-with-built-in-chicken-warmer%2Fstory

गेमिंग कंसोल से जुड़े KFC के विज्ञापन को ट्विटर पर 1.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।यह कंसोल डिजाइन करने के लिए KFC ने हार्डवेयर कंपनी कूलर मास्टर के साथ साझेदारी की है।कंपनी का कहना है कि इस कंसोल के कई प्रोटोटाइप डिजाइन करने के बाद फाइनल डिजाइन तैयार हुआ और यह KFC का फ्लैगशिप गेमिंग डिवाइस है। फिलहाल नए गेमिंग कंसोल की कोई रिलीज डेट या फिर कीमत सामने नहीं आई है।जानकारी

बन पाएगा नया विकल्प?

गेमिंग कंसोल का दुनिया भर में बड़ा मार्केट है और अभी प्लेस्टेशन (Play Station) और X बॉक्स (XBox) के बीच टक्कर देखने को मिलती है। KFC का गेमिंग कंसोल तीसरा विकल्प बनने जितना दमदार है या नहीं, लॉन्च के बाद ही सामने आएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन