चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की खबर से जाट समुदाय में खुशी की लहर


भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की खबर सुनकर जाट समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर जाट समुदाय ने पूर्व क्षेत्रीय मंत्री चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट के कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।
गांव गरीब और किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की खुशी में जाट समुदाय ने खुशी जाहिर की। हमारे संवाददाता अमित कुमार के अनुसार इस खुशी के मौके पर चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट के कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट व उनके समर्थकों ने मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन किसान संघ चौधरी रणबीर सिंह और चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने ब्लॉक के निकट चौराहे को चौधरी चरण सिंह चौराहा घोषित करने की मांग की । इस दौरान पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष किसान संघ चौधरी रणबीर सिंह ,संजीव चौधरी ,रॉबिन चौधरी, ठाकरी सिंह चौधरी, अजीत सिंह चौधरी, हरवीर सिंह, अमित चौधरी, अभिषेक सिंह चौधरी, ऋषिपाल सिंह चौधरी, राजवीर सिंह, सरदार रविंदर सिंह, मुकुल गुप्ता, संजीव कुमार खानपुरिया, ब्रजेश चौधरी, राजू चौधरी, सुमित चौधरी आदि भारी संख्या में जाट समुदाय के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट