Weather News Alert : जानिए अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़ें ताजा अपडेट

सुलतानपुर. UP Weather News Alert- मौसम में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मसलन कि रात 10 बजे के बाद मौसम में एकाएक ठंड बढ़ जाती है, जिससे लोगों को रात में मोटी चादर या कम्बल ओढ़ने की जरूरत पड़ने लगी है। जिले के मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान के कारण अगले 48 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश के कारण अगले 24 घण्टों में मौसम के तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी। मौसम के तापमान में अचानक गिरावट आने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।

लगातार तीन दिनों से आसमान में छाए बादलों के बीच हुई मूसलाधार बारिश से लोगों खासी परेशानी हुई, विशेषकर किसानों को। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घण्टों में सुल्तानपुर समेत प्रदेश के पूर्वी जिलों में बदली छाये रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना से इनकार किया है। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बुधवार को दिनभर तेज पछुआ हवाओं के चलने के साथ आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा, हालांकि बरसात नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें