बिजनौरः लेखपाल को ब्लैकमेल कर मांगे पचास हजार, मुकदमा दर्ज


शहजाद अंसारी
बिजनौर। लेखपाल को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लेखपाल की शिकायत पर नगीना पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा कायम कर कार्रवाही शुरू कर दी है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा है कि पीड़ित लेखपाल की सुरक्षा के अलावा लेखपाल को धमकाकर पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी।


नगीना तहसील में तैनात लेखपाल आदेश कुमार पुत्र श्रीराम निवासी धामपुर ने नगीना पुलिस को दी तहरीर में कहा है है कि 2 मार्च 2021 को वह कृष्ण कुमार पुष्कर लेखपाल के साथ बैठा हुआ था कि उसके मोबाइल पर विक्रांत त्यागी नामक व्यक्ति का फोन आया कि रावलहेड़ी खजूरी में ग्राम समाज की भूमि पर बन रही दुकानों के मामले में लेन देन की ऑडियो वीडियो आदेश कुमार लेखपाल की है हम अपने साथी अजय पाण्डे के साथ आ रहे हैं 4 बजे के करीब जब वह अपने साथी लेखपालों कृष्ण कुमार पुष्कर, अमित कुमार व विपिन कुमार के साथ तहसील परिसर में बैठा हुआ था तो अजय पाण्डे और विक्रांत त्यागी आये और धमकाते हुए कहा कि पचास हजार रुपये हम पत्रकारों को दो, नहीं तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे तुम्हारी नौकरी चली जाएगी और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा

जिसमे तुम जेल चले जाओगे पहले भी ये लोग धमकी देकर पांच हजार रुपये मुझसे ऐंठ चुके हैं अब 2 तारीख को दोबारा पचास हजार रुपये की मांग की है। लेखपाल आदेश कुमार पुत्र श्री राम निवासी धामपुर की तहरीर पर नगीना पुलिस ने दोनों युवकों अजय पाण्डे व विक्रांत त्यागी के विरुद्ध धारा 389 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा है कि पीड़ित लेखपाल की सुरक्षा की जाएगी व लेखपाल को ब्लैकमेल कर पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें